भभुआ : जिले में ताबड़तोड़ हो रही बाइकों की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दूसरी तरफ एसपी दिलनवाज अहमद द्वारा बुधवार को चोरी की छह बाइकों के साथ एकबार फिर बाइक चोर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस गिरोह में शामिल सात लोगों के नाम पुलिस के सामने आये हैं.
Advertisement
चोरी की छह बाइकों के साथ चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
भभुआ : जिले में ताबड़तोड़ हो रही बाइकों की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दूसरी तरफ एसपी दिलनवाज अहमद द्वारा बुधवार को चोरी की छह बाइकों के साथ एकबार फिर बाइक चोर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस गिरोह में शामिल सात लोगों के नाम पुलिस के सामने आये […]
इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उक्त गिरोह के दो लोग पुलिस पकड़ से बाहर हैं. पकड़े गये लोगों में दो ऐसे लोग हैं, जिन्होंने चोरी की बाइक खरीदी थी. गिरफ्तार किये गये लोगों में चैनपुर का रहनेवाला रवि चौरसिया, भभुआ वार्ड नंबर 14 का रहनेवाला अभिषेक कुमार व उपेंद्र कुमार, बड़काकीर का रहनेवाला सोनू कुमार व नीतेश कुमार हैं. सोनू साह एवं उपेंद्र कुमार को चोरी का बाइक खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लगातार हो रहे बाइक की चोरी पर लगाम लगाने के लिए भभुआ थानेदार सत्येंद्र राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसमें बेलांव थानेदार रितेश कुमार, जमादार गजेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार पांडेय, रंजन कुमार रंजन को शामिल किया गया था.
उक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना पर सबसे पहले चैनपुर के रहनेवाले रवि चौरसिया के घर पर छापेमारी की गयी. रवि चौरसिया को उसके घर से चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया. रवि ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि उसके गिरोह में वार्ड 14 का रहनेवाले अभिषेक कुमार, उपेंद्र कुमार, सोनू साह, गम्हरिया का रहनेवाला नीतेश कुमार, गवई मुहल्ले का रहनेवाला राकेश सिंह व मोहनिया का रहनेवाला मनोज सिंह शामिल हैं.
वार्ड नंबर 14 में पुलिस ने की छापेमारी
रवि की निशानदेही पर वार्ड 14 के अभिषेक के घर छापेमारी की गयी, तो वहां से चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं वार्ड नंबर 14 के ही उपेंद्र कुमार को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. सोनू साह व नीतेश को चोरी की एक हीरो होंडा स्पलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया. जांच के क्रम में यह पता चला कि उपेंद्र कुमार ने अभिषेक कुमार से एवं सोनू साह ने नीतेश कुमार से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी थी. पुलिस उक्त मामले में शेष बचे गिरोह के दो सदस्य राकेश सिंह व मनोज सिंह मो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement