भभुआ : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिला प्रशासन को सौंपी गयी सूची के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में आठ हजार 765 चालू चापाकलों के अद्यतन स्थिति की जांच करने का निर्देश जिला प्रशासन स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही मरम्मत योग्य बंद 723 चापाकलों को भी तत्काल मरम्मत करा के चालू करने का निर्देश दिया गया है. जबकि, जिले में पांच हजार 119 चापाकल स्थायी रूप से खराब हो चुके हैं.
Advertisement
आठ हजार 765 चालू चापाकलों की अद्यतन स्थिति की होगी जांच
भभुआ : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिला प्रशासन को सौंपी गयी सूची के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में आठ हजार 765 चालू चापाकलों के अद्यतन स्थिति की जांच करने का निर्देश जिला प्रशासन स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही मरम्मत योग्य बंद 723 चापाकलों को भी तत्काल मरम्मत […]
जिले में पेयजल की गंभीर संकट को देखते हुए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के चालू चापाकलों के दावे की जांच कराने की कवायद जिला प्रशासन द्वारा शुरू करा दी गयी है.
इसे लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया जा चुका है. गौरतलब है कि डीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी द्वारा मई माह में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से जिले में चालू चापकलों की सूची मांगी गयी थी. लेकिन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी.
इसे लेकर मई माह के अंतिम सप्ताह में पेयजल समस्या की समीक्षा को लेकर बुलायी गयी बैठक में डीएम द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को वेतन रोकते हुए तत्काल चालू चापाकलों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद अब लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिला प्रशासन को आठ हजार 765 चापाकलों के चालू होने की सूची थमा दी गयी है.
723 चापाकलों की भी तत्काल करायी जायेगी मरम्मत : जिले में उपजे पेयजल संकट से निबटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत योग्य बंद 723 चापाकलों को भी तत्काल चालू कराने का निर्देश लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.
इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने बताया कि जितने भी मरम्मत योग्य चापाकल बंद है, उन्हें एक सप्ताह के अंदर चालू कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि लेयर संकट को लेकर जिले के 423 चापाकलों में राईजर पाइप लगाये गये हैं. साथ ही आवश्यकता अनुसार अन्य चापाकलों में भी राईजर पाइप लगाने का निर्देश पीएचईडी को दिया गया है.
प्रखंड स्तर के कर्मचारी करेंगे चालू चापाकलों की जांच
इस संबंध में उप विकास आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा सौंपे गये चालू चापकलों की अद्यतन स्थिति की जांच कराने का निर्देश डीएम द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दे दिया गया है. इसके बाद जिले की 149 पंचायतों में सूची के अनुसार चालू चापाकलों की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न श्रेणी के सरकारी कर्मियों से करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट बीडीओ एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन को सौंपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement