कुदरा : स्थानीय शहर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित रेलवे के माल गोदाम में रविवार को सुबह में आग लग गयी. इसके कारण वहां रखी गयीं लकड़ियां जल कर राख हो गयी. सूचना पर पहुंचे दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद रेलवे के अधिकारी ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
रविवार की सुबह में अचानक रेलवे के माल गोदाम में रखी लकड़ियों में आग लग गयी. इसके कारण धू-धू कर गोदाम जलने लगा. आसपास के लोगों ने तेज धुआं और आग की लपट देख कर इसकी सूचना थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मोहनिया के दमकल व रेलवे को सूचना दी. तब तक आग पूरी तरह गोदाम में रखी लकड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया.
लेकिन, काफी मात्रा में लकड़ी होने के कारण दमकलों को आग बुझाने में दोपहर हो गया. जब तक आग बुझाया गया तब तक पूरा लकड़ियां जल चुकी थीं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोदाम के बगल में लगाये गये सर्विस सड़क पर आधा दर्जन दुकानों को आनन-फानन में लोगों ने सड़क से हटाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था. सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी गजराज सिंह घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया .
दमकल रहे नाकाम, लकड़ी जलने पर अपने आप बुझी आग
कुदरा के रेलवे मालगोदाम में रखी लकड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए थाना में रखे छोटे दमकल के साथ मोहनिया से दो बड़े दमकल के साथ कुल पांच दमकल लगाया गया था. फिर भी आग नहीं बुझी.
जब पूरा लकड़ी जल गयी, तब अपने से आग बूझ गयी. हालांकि दमकल के पांचों वाहनों द्वारा चारों तरफ से बुझाने के प्रयास किये जाने के कारण आग के फैलाव पर काबू पा लिया गया था. संयोग अच्छा था की गोदाम के आस-पास कोई आवासीय मकान नहीं था, नहीं तो बड़ा नुकसान होने से इन्कार नहीं किया जा सकता था.
गोदाम में रखी गयी थीं खराब लकड़ियां
जानकारी के अनुसार, कुदरा के रेलवे मालगोदाम में रखी गयी लकड़ियां रिजेक्ट श्रेणी की थी. इस संबंध में लकड़ी में आग लगने के सूचना पर घटना स्थल पर जायजा लेने पहुंचे अधिकारी गजराज सिंह ने बताया की गोदाम में रिजेक्ट लकड़ी रखी थी. इसमें करीब 25 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. इसकी रिपोर्ट बना कर विभाग को भेजा जायेगा.