भभुआ : रेड लाइट एरिया के शून्य से लेकर 18 वर्ष के बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा. साथ ही सभी प्रखंडों में रेड लाइट एरिया को चिह्नित करते हुए उसका नक्शा तैयार कराया जायेगा. इसे लेकर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई कैमूर द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन को लेकर जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ तथा मोहनिया को पत्र लिखा गया है.
Advertisement
रेडलाइट एरिया के बच्चों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
भभुआ : रेड लाइट एरिया के शून्य से लेकर 18 वर्ष के बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा. साथ ही सभी प्रखंडों में रेड लाइट एरिया को चिह्नित करते हुए उसका नक्शा तैयार कराया जायेगा. इसे लेकर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई कैमूर द्वारा उच्चतम न्यायालय के […]
जानकारी के अनुसार, रेड लाइट एरिया में बच्चों के खराब हालात को लेकर पूर्व में उच्चतम न्यायालय में बुद्धदेव कर्मस्कर बनाम पश्चिम बंगाल राज्य व अन्य में एक याचिका दायर की गयी थी. इसमें उच्चतम न्यायालय द्वारा रेड लाइट एरिया को चिह्नित करते व उक्त क्षेत्र के बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया था.
इस आलोक में अब सरकार के निर्देश पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा दोनों एसडीएम और डीएसपी को पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन के प्रथम चरण में सभी प्रखंडों में रेड लाइट एरिया का चिह्नित कर उसका नक्शा तैयार किया जाये. उस क्षेत्र में आवासित शून्य से 18 वर्ष के आयु के सभी बच्चों की पहचान करते हुए प्रखंडवार योजना तैयार करायी जाये. ताकि उक्त बच्चों को सरकार योजनाओं का लाभ मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement