भभुआ नगर : चुनावी महासंग्राम व लोकतंत्र के महापर्व में जहां जनमानस काफी उत्साहित है. लेकिन, किसान चिंतित है. किसानों का चिंतित होना लाजिमी भी है. सरकारी बाबुओं की शिथिलता के चलते गेहूं फसल कटनी के बाद जिले के नौ प्रखंड के किसान अपने गेहूं बेचने के लिए काफी परेशान है. लेकिन, सरकारी बाबू पर इसका असर नहीं पड़ रहा है.
Advertisement
कई प्रखंडों में अब तक नहीं शुरू हुई गेहूं की खरीद
भभुआ नगर : चुनावी महासंग्राम व लोकतंत्र के महापर्व में जहां जनमानस काफी उत्साहित है. लेकिन, किसान चिंतित है. किसानों का चिंतित होना लाजिमी भी है. सरकारी बाबुओं की शिथिलता के चलते गेहूं फसल कटनी के बाद जिले के नौ प्रखंड के किसान अपने गेहूं बेचने के लिए काफी परेशान है. लेकिन, सरकारी बाबू पर […]
जबकि, खासबात यह है कि गेहूं की खरीदारी में तेजी लाने के लिए मंगलवार को खाद्य सचिव रचना पाटिल व एमडी पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को गेहूं की खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश दिया, जिसमें अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया.
इधर, कैमूर में गेहूं की खरीदारी अभी कछुए की चाल चल रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक गेहूं की खरीदारी भभुआ व चैनपुर प्रखंड में शुरू किया गया है और भगवानपुर, अधौरा, चांद, रामपुर, दुर्गावती, मोहनिया, कुदरा, नुआंव व रामगढ़ में अब तक सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं की गयी है.
वहीं जिले के दो व्यापार मंडल सहित 46 पैक्स अध्यक्षों को गेहूं खरीदारी करने के लिए अनुमति दिया गया है. लेकिन, अब तक गेहूं की खरीदारी नाम मात्र ही जिले में शुरू किया गया है. देखा जाये तक इन दिनों गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं होने से उक्त नौ प्रखंड के किसान अपने खून पसीने से सिंचे गेहूं की फसल औने पौने दामों में बेच रहे हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने कहा कि 15 और पैक्स अध्यक्षों को गेहूं खरीदारी के लिए अनुमति दी जायेगी. चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के कारण 15 और पैक्स अध्यक्षों को अनुमति नहीं दी गयी है. वहीं समीक्षा भी नहीं लिया जा रहा है. चुनाव कार्य संपन्न होते ही गेहूं की खरीदारी में तेजी लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement