17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला करने के आरोपित समेत 11 गिरफ्तार

भभुआ सदर : ”कैमूर में पांच महीने में पुलिस पर हुए पांच हमले, आरोपित को भी छुड़ाया, कार्रवाई को लेकर प्रयास नाकाफी, बैकफुट पर कैमूर पुलिस’ शीर्षक से प्रभात खबर द्वारा नौ मई को खबर प्रकाशित की गयी थी. जिस पर कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने संज्ञान लेते हुए पुलिस पर हमला करनेवाले आरोपियों […]

भभुआ सदर : ”कैमूर में पांच महीने में पुलिस पर हुए पांच हमले, आरोपित को भी छुड़ाया, कार्रवाई को लेकर प्रयास नाकाफी, बैकफुट पर कैमूर पुलिस’ शीर्षक से प्रभात खबर द्वारा नौ मई को खबर प्रकाशित की गयी थी.

जिस पर कैमूर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने संज्ञान लेते हुए पुलिस पर हमला करनेवाले आरोपियों समेत वारंटियों, फरारियों एवं अन्य अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया, जिसमें जिले के विभिन्न थानों में कैमूर पुलिस द्वारा भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी में पुलिस पर हमला करने के एक आरोपित व सोनहन थाना क्षेत्र के सखवा में पुलिस पर हमला करने के आरोपित समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, रविवार को उत्पाद सह जिलेभर की पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए 11 अपराधियों को धर दबोचा गया. इस दौरान पुलिस ने 8.2 लीटर शराब व पशुओं से भरे एक ट्रक को पकड़ा है.
इधर, चलाये गये विशेष अभियान को लेकर एसपी ने बताया कि भगवानपुर में पुलिस पर हमला करने मामले में भगवानपुर के रामगढ़ निवासी 11 अप्रैल से फरार चल रहे प्यारे बहेलिया को थानाध्यक्ष भगवानपुर संजय कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया. जबकि, सोनहन थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा भी सड़क दुर्घटना में उग्र हुई भीड़ द्वारा ईंट पत्थर चलाने के मामले में सखवां गांव के छठु बिंद को गिरफ्तार किया है.
उधर, दुर्गावती पुलिस ने रविवार की रात अवैध रूप से मवेशी लादकर जा रहे एक ट्रक को कब्जे में लेते हुए उसमें सवार हजमापुर गया निवासी दिलनवाज अहमद को पकड़ा है. जब्त ट्रक पर लादे गये 35 पशुओं को आजाद कराया गया है. समकालीन अभियान के दौरान ही रामगढ़ पुलिस ने एक शातिर चोर को धर दबोचा. दबोचा गया चोर छेवरी का रहनेवाला लक्ष्मण बिंद बताया जाता है.
उधर, चांद, चैनपुर और मोहनियां पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत 8.2 लीटर शराब जब्त करते हुए पुराने और शातिर धंधेबाज चांद के बसहा निवासी मनीष सिंह और कमला सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि इसी दौरान मोहनिया पुलिस ने भरखर गांव निवासी विनोद कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया. चैनपुर पुलिस ने भी उत्पाद अधिनियम के मामले में हाटा निवासी धीरेंद्र गिरी को गिरफ्तार कर लिया.
होटल, धर्मशाला में छापेमारी समेत रात में की गयी वाहन चेकिंग
भभुआ शहर में चुनाव को लेकर सभी होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड में एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान होटल एवं धर्मशाला में ठहरे सभी लोगों के कमरे की तलाशी ली गयी. वहीं कौन कौन लोग ठहरे हैं वे कहां से और किस काम से आये हैं इसकी भी पूछताछ की गयी.
होटल एवं धर्मशाला में छापेमारी के बाद एकता चौक पर रात के लगभग 11 बजे बाइक चेकिंग की गयी, जिसमें आधा दर्जन बाइक जिसके या तो नाबालिग चला रहे थे या जरूरी कागजात नहीं थे उन्हें पकड़ कर थाने लाया गया.
इधर, इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा और अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें