भभुआ : ईवीएम की वीवीपैट मशीन में खराबी के कारण भभुआ विधानसभा के 27 बूथों पर मंगलवार को पुनर्मतदान होगा. सामान्य प्रेक्षक द्वारा 27 बूथों पर पुनर्मतदान का प्रस्ताव सोमवार को भेजे जाने पर चुनाव आयोग ने अपनी मुहर लगा दी है. 27 बूथों पर पुनर्मतदान का निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिये जाने के बाद वोटिंग कराने के लिए सोमवार की शाम मतदानकर्मी पुलिसकर्मी के साथ बूथों के लिए रवाना हो गये. ईवीएम के मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद जब फाइनल मतदान का प्रतिशत निकाला गया, तो पाया गया कि भभुआ विधानसभा उपचुनाव में रविवार को हुए मतदान में 47.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दरअसल, रविवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मतदान समाप्त होने के बाद प्राथमिक जानकारी के आधार पर प्रेसवार्ता के दौरान संभावित मतदान का प्रतिशत 54.3 बताया था. लेकिन, जब मतगणना केंद्र पर मतपेटियों के पहुंचने के बाद फाइनल मतदान का प्रतिशत निकाला गया, तो उसमें लगभग छह प्रतिशत गिरावट आयी और मतदान का प्रतिशत भभुआ उपचुनाव में 47.93 प्रतिशत रहा. इसी तरह से रविवार को प्राथमिक जानकारी के आधार पर जिलाधिकारी ने बताया था कि ईवीएम खराब होने के कारण कम से कम 25 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा. हालांकि, फाइनल निर्णय पीठासीन पदाधिकारी के रिपोर्ट के बाद लिया जायेगा. मतदान संपन्न होने के बाद जब रविवार की रात को पीठासीन पदाधिकारी ने जो रिपोर्ट दी. उसके बाद पुनर्मतदान में दो बूथों की बढ़ोतरी हुई. इसमें रतवार उत्तरी भाग व कोहारी पश्चिमी भाग शामिल हुए.
पीठासीन पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य प्रेक्षक ने कुल 27 बूथों पर पुनर्मतदान के लिए अपने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी. प्रेक्षक की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने सोमवार की शाम 27 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का आदेश जारी कर दिया. इसमें जिन 27 बूथों पर मंगलवार को पुनर्मतदान होंगे, वे सभी 27 बूथ भभुआ प्रखंड क्षेत्र में हैं. रामपुर प्रखंड क्षेत्र के एक भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा.
गौरतलब है कि रविवार को हुए मतदान में 100 से ज्यादा जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आयी थी. इसके बाद वीवीपैट मशीन को बदल कर लगभग 100 जगहों पर मतदान कराया गया था. लेकिन, 20 जगह ऐसे थे, जहां रिजर्व के वीवीपैट मशीन समाप्त होने व मशीन को ठीक नहीं किये जाने के बाद मतदान शुरू नहीं हो सका था. सात जगहों पर मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम में खराबी आ गयी थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने उक्त 27 जगहों पर पुनर्मतदान के निर्णय लिये हैं.
पुनर्मतदान के लिए बाहर से आये एक दर्जन अधिकारी
भभुआ विधानसभा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलने के बाद रविवार की शाम ही पटना से दो सदस्यीय टीम भभुआ पहुंची. टीम का नेतृत्व मुख्य उपनिर्वाची पदाधिकारी विवेकानंद झा कर रहे थे. उनके साथ अवर निर्वाची पदाधिकारी यसलोक कुमार भी टीम में शामिल रहे. उक्त टीम रविवार की शाम भभुआ समाहरणालय में डीएम के साथ बैठक की. इसमें ईवीएम में आयी बड़े पैमाने पर खराबी की शिकायत पर विस्तृत जानकारी ली व पुनर्मतदान व मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. उक्त अधिकारी डीएम सहित ईवीएम के इंजीनियरों से भी ईवीएम में आयी खराबी के बाबत रिपोर्ट ली.
पुनर्मतदान को संपन्न कराने के लिए पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर द्वारा तीन अधिकारियों को भेजा गया है, जो पुनर्मतदान पर सतत निगरानी करेंगे. आयुक्त ने 27 बूथों पर हो रहे पुनर्मतदान को तीन जोन में बांट पटना से भेजे गये तीन अधिकारी सुशील कुमार संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना, प्रवीण कुमार क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल, जयकिशोर सिंह उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना प्रमंडल को तैनात करने का निर्देश कैमूर डीएम को दिया है. उक्त तीनों अधिकारी ईवीएम व वीवीपैट के संचालन में भी कोई त्रुटि व परेशानी न हो, इस पर विशेष नजर रखेंगे. इसके अलावे रोहतास से उपनिर्वाची पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, अवर निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता उपेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार व बक्सर के वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज व वरीय उपसमाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह को भी भेजा है. उक्त सभी अधिकारी पुनर्मतदान को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने में कैमूर डीएम का सहयोग करेंगे. दरअसल, भभुआ विधानसभा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिलने के बाद आयुक्त द्वारा बाहर से उक्त अधिकारियों को सफल पुनर्मतदान को संपन्न कराने के लिए भेजा है.
प्रोजेक्टर के माध्यम से मतगणनाकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
भभुआ विधानसभा उपचुनाव के प्रशिक्षण के अंतिम दौर में सोमवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मतगणनाकर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. बुधवार को भभुआ विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती जिला मुख्यालय के सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज में की जानी है. वीवीपैट और ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान नहीं हो सके. बूथों पर मंगलवार को मतदान भी कराया जायेगा.
इधर, मतगणना को लेकर जिला समाहरणालय में प्रशिक्षक कोषांग के पदाधिकारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से मतगणना के दौरान होनेवाली भूलों और उनके सुधार के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण में 20 सुपरवाइजर, 30 ऑब्जर्वर भी प्रशिक्षित किये गये. गौरतलब है कि मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणनाकर्मी रहेंगे. मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से आरंभ हो जायेगा. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
किन बूथों पर होगा पुनर्मतदान
बूथ संख्या केंद्र का नाम
3 उमवि खनाव, उत्तरी भाग
11 उमवि हरिहरपुर
18 मध्य विद्यालय शिवपुर दक्षिणी भाग
20 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतवार उत्तरी भाग
30 उमवि इटाढ़ी उत्तरी भाग
34 क मवि किशुनदेव पट्टी उत्तरी भाग दो
35 सामुदायिक भवन नाटी
51 मध्य विद्यालय सोनहन
52 उच्च विद्यालय सोनहन
70 प्रावि सिकठी पूर्वी भाग
79 मवि कुंज पश्चिमी भाग
81 कन्या प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर
92 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोहारी पश्चिमी भाग
96 उमवि नउआझोंटी
97 न्यू प्रावि शिवपुर
100 उमवि कुड़ासन दक्षिणी भाग
113 सरस्वती संस्कृत उच्च विद्यालय भभुआ वार्ड नंबर 19 पूर्वी भाग
120 प्रावि सिंचाई कॉलोनी भभुआ वार्ड नंबर छह
130 क सामुदायिक भवन भभुआ वार्ड नंबर 14 दक्षिणी भाग
133 प्रावि भभुआ वार्ड नंबर 23 पश्चिमी भाग
134 कन्या मध्य विद्यालय भभुआ वार्ड नंबर 25 उत्तरी भाग
140 उमवि बेतरी दक्षिणी भाग
145 उर्दू उमवि मोकरी पूर्वी भाग
147 क उमवि सारंगपुर उत्तरी भाग
161 क न्यू प्रावि सेमरा दक्षिणी भाग
168 प्रावि सिंझुआ
174 मध्य विद्यालय मीवं पूर्वी भाग