Advertisement
स्कूल में छात्र ने छात्रा का दबाया गला, हुई बेहोश
बेहोश छात्रा का परिजनों ने निजी अस्पताल में कराया इलाज मामला बघिनी राजकीयकृत मध्य विद्यालय का मोहनिया सदर : मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बघिनी में एक छात्रा की जान जाते-जाते बची. हालांकि, छात्र बेहोश हो गयी, जिसे परिजनों ने बेहोश छात्रा का इलाज निजी अस्पताल में कराया. पता चला है कि उक्त विद्यालय में […]
बेहोश छात्रा का परिजनों ने निजी अस्पताल में कराया इलाज
मामला बघिनी राजकीयकृत मध्य विद्यालय का
मोहनिया सदर : मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बघिनी में एक छात्रा की जान जाते-जाते बची. हालांकि, छात्र बेहोश हो गयी, जिसे परिजनों ने बेहोश छात्रा का इलाज निजी अस्पताल में कराया. पता चला है कि उक्त विद्यालय में लंच का समय था. इस बीच वर्ग चार में पढ़नेवाले अरविंद कुमार चौधरी के पुत्र दीपक कुमार ने वर्ग तीन में पढ़नेवाली छात्रा रिशा कुमारी का गला इस तरह दबा दिया कि वह अचेत हो गयी. बताया जाता है कि छात्रा अपने नाना गया साह के घर रह कर उक्त विद्यालय में पढ़ाई करती है
संयोग अच्छा था इस घटना को कुछ बच्चे देख रहे थे और इस दौरान हो हल्ला मचाने लगे, तभी शिक्षक दौड़ कर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया. लेकिन, तब तक बच्ची बेहोश हो चुकी थी. छात्रा के घर के लोग सूचना मिलते ही विद्यालय पहुंचे और बेहोश बच्ची को आननफानन में लेकर मोहनिया आये और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के काफी देर बाद छात्रा होश में आयी.
इसके बाद परिजन उसे लेकर वापस घर गये. विद्यालय की शिक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि जिस छात्र ने छात्रा का गला दबाया था. वह कुछ मंद बुद्धि का है. दिव्यांगता के आधार पर उसका नामांकन विद्यालय में किया गया है. वह अक्सर बच्चों को मारता-पीटता रहता है.
बोले प्रधानाध्यापक: प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लंच का समय था. इस दौरान उस छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है. बुधवार को सभी अभिभावकों की एक बैठक बुलायेंगे, जिसमें ऐसे बच्चों को चिह्नित कर विद्यालय से निष्कासित करने की कार्रवाई भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement