भभुआ शहर : एलईडी बल्ब नहीं बदले जाने से गुरुवार को दर्जनों उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के कार्यालय से निराश वापस लौटना पड़ा. शहर के बिजली विभाग के पुराने भवन के प्रांगण में एजेंसी द्वारा लगभग 20 दिनों से एलईडी बल्ब बदलने व नया देने का काम किया जा रहा था. लेकिन, दो दिनों से शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आये उपभोक्ताओं निराश लौटना पड़ रहा है. न ही एलईडी बल्ब बदला जा रहा है और न ही नया बल्ब दिया जा रहा है. विभाग द्वारा इसका कारण एजेंसी के पास एलईडी बल्ब का स्टॉक खत्म होना बताया जाता है.
एलईडी बल्ब बदलने के लिए आये चैनपुर के सिकंदरपुर गांव के अनुपम पांडेय ने बताया कि 16 बल्ब तीन माह पहले ले गये थे, जिसमें 12 बल्ब वारंटी पीरियड से पहले ही खराब हो गया है. जगरियां के बंटी सिंह, सोनहन के रामचंद्र साह, मींव के भोला साह ने बताया कि 70 रुपये के दर से बिजली विभाग द्वारा एलईडी बल्ब दिया जा रहा है. लेकिन यह एक-दो दिन भी अच्छी तरीके से चल नहीं जल पा रहा है. बल्ब खराब होने के बाद बदलने के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बल्ब खराब हो जाने के बाद शाम को घर में अंधेरा छा जा रहा है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में एसडीओ कुमार रंजन ने बताया कि एलईडी बल्ब बदलने को लेकर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.