14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता की पत्नी से महिला ठगों ने उड़ा ली सोने की हार

शहर में फिर सक्रिय हुई महिला ठग भभुआ सदर. मंगलवार को जेवर की दुकान से खरीदे गये सोने की हार को वापस करने बाजार जाने के दौरान दो महिला ठगों ने एक अधिवक्ता की पत्नी को चिकनी बातों में उलझा कर लगभग 30 हजार रुपये की सोने की हार और चार हजार रुपये नकद का […]

शहर में फिर सक्रिय हुई महिला ठग
भभुआ सदर. मंगलवार को जेवर की दुकान से खरीदे गये सोने की हार को वापस करने बाजार जाने के दौरान दो महिला ठगों ने एक अधिवक्ता की पत्नी को चिकनी बातों में उलझा कर लगभग 30 हजार रुपये की सोने की हार और चार हजार रुपये नकद का चुना लगा निकल भागी. महिला ठगों के चंगुल में फंसी महिला ब्लॉक मोड़ स्थित हरी कुटी में निवास करनेवाले अधिवक्ता सदानंद पांडेय की पत्नी सरस्वती देवी बतायी जाती हैं.
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता की पत्नी मंगलवार को एकता चौक स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स से एक दिन पहले 30 हजार रुपये में सोने की हार खरीद कर लायी थी. इसमें सोनार का चार हजार रुपया बकाया था, जिसे महिला मंगलवार को वापस करने एकता चौक जा रही थी.
तभी खाकी गोसाई मंदिर के समीप उन्हें दो महिलाएं मिली, जिसने अधिवक्ता की पत्नी को रोकते हुए उनसे एक महिला ने अपने को भगवानपुर की रहनेवाली सुनीता देवी पति शंकर बताते हुए पति द्वारा पिटाई कर घर से भगा देने की बात बतायी. उसने बताया कि वह घर से निकाले जाने के दौरान दो सोने की सिकड़ी ले आयी है, जिसे वह बेचना चाहती है. इसके बाद दोनों महिला ठग अधिवक्ता की पत्नी को बहलाते हुए खाकी बाबा के परिसर में ले गयी, जहां दोनों ने उनसे सोने की हार सहित चार हजार रुपये ले ली और अपने साथ लायी सोने की दोनों नकली सिकड़ी अधिवक्ता की पत्नी को सौंप कर फरार हो गयी.
इधर सोने की दो सिकड़ी लेकर जब महिला सोने की दुकान पर पहुंच उसकी जांच करवायी, तो पता चला कि वह महिलाओं द्वारा ठगी जा चुकी है. इसके पहले भी महिला ठगों द्वारा खाकी गोसाई मंदिर के समीप ही छावनी मुहल्ला निवासी व पूर्व फौजी अलाउदिन अंसारी की पत्नी को सोना बदलने के नाम पर हजारों रुपये के सोने की हार की ठगी कर ली थी. ऐसे मामले और भी है, जिसके बाद सक्रिय हुए नगर थाने की पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ठग की पहचान कराते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था.
लेकिन, शहर में पुनः इस प्रकार की घटनाएं होनी शुरू हो गयी हैं. बहरहाल मंगलवार को महिला ठगों के हाथों लूटी गयी अधिवक्ता की पत्नी ने नगर थाने में दोनों अज्ञात महिलाओं द्वारा ठग लिये जाने का आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें