21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालापुर जानेवाली करहगर-कुदरा सड़क व पुलिया बदहाल

पुलिया खोखला होने से रॉड आ गये हैं बाहर कुदरा : लालापुर जानेवाली करहगर-कुदरा सड़क में नेवरास गांव के पास कुदरा वितरणी को पार करनेवाली पुलिया बदहाल है. पुलिया पर गड्ढे होने व सड़क में भी गड्ढे होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. रोहतास जिला के करहगर प्रखंड के कई गांवों को […]

पुलिया खोखला होने से रॉड आ गये हैं बाहर
कुदरा : लालापुर जानेवाली करहगर-कुदरा सड़क में नेवरास गांव के पास कुदरा वितरणी को पार करनेवाली पुलिया बदहाल है. पुलिया पर गड्ढे होने व सड़क में भी गड्ढे होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
रोहतास जिला के करहगर प्रखंड के कई गांवों को कैमूर जिला के कुदरा प्रखंड से जोड़नेवाली करहगर-कुदरा रोड की बदहाली का आलम यह है कि इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क की पुलिया खोखला हो गयी है.
इसके सारे सरिया बाहर आ गये हैं. जान जोखिम में डाल कर वाहन चालक पुलिया पार करते हैं. सड़क में चारों तरफ गड्ढे उभर आये हैं. गड्ढों में पानी भरा हुआ है. इससे आने जानेवाले खास कर बाइक सवारों को काफी दिक्कत होती है. बाइक सवार अक्सर गिर कर घायल हो जाते हैं. विभागीय उदासीनता के कारण दो जिला को जोड़नेवाली सड़क की बदहाली पर लोगों को विभाग को कोसते हुए सफर तय करना पड़ता है.
लालापुर बाजार आने की एकमात्र सड़क
कुदरा-करहगर रोड लालापुर व्यावसायिक बाजार आने का एक मात्र सड़क है. यहां रोहतास प्रखंड के किसानों व व्यवसायी मंडी में धान लेकर आते हैं. किसानों को लालापुर मंडी में कम दूरी तय कर आने का मुख्य रास्ता है. सड़क की पुलिया व बदहाल सड़क से लोग आने जाने से कतराते हैं.
डिहरा के विजय सिंह कहते हैं कि इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है. सड़क की पुलिया पूरी तरह खोखला हो गयी है. सड़क में चारों तरफ गड्ढे उभर आये हैं. जान हथेली पर रख कर लोग सफर करते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस बदहाल सड़क पर राजनेताओं व प्रतिनिधियों की नजर नहीं जाती, जिससे कुदरा करहगर पथ उपेक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें