27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस रूट में मालगाड़ी के 16 डिब्बे हुए बेपटरी, 12 घंटे से परिचालन बाधित

गया-मुगलसराय रूट पर 12 घंटे परिचालन बाधित कर्मनाशा (कैमूर) : मुगलसराय-गया ट्रेन रूट पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से ढाई किलोमीटर पूरब कुल्हड़िया गांव के पास बुधवार की अहले सुबह 3:53 बजे एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गये व सभी पलट कर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गये. घटना के […]

गया-मुगलसराय रूट पर 12 घंटे परिचालन बाधित
कर्मनाशा (कैमूर) : मुगलसराय-गया ट्रेन रूट पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से ढाई किलोमीटर पूरब कुल्हड़िया गांव के पास बुधवार की अहले सुबह 3:53 बजे एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गये व सभी पलट कर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गये. घटना के बाद करीब 12 घंटे तक परिचालन बाधित रहा. बुधवार की शाम चार बजे अपलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई, पर डाउनलाइन पर परिचालन ठप रहा. हादसे में करीब आधा दर्जन से ज्यादा पोल व तार टूट गये. इससे इस रूट पर परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस रूट से जानेवाली राजधानी सहित सभी ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों के पास रोक दी गयीं. बाद में रूट बदल कर ट्रेनों को भेजा गया.
इसमें रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से पश्चिम कर्मनाशा स्टेशन के पूरब की तरफ पोल नंबर 660/4 के पास मालगाड़ी के पहिये पटरी से उतरने शुरू हुए व घसीटते हुए ढाई किलोमीटर पूरब की तरफ जाकर कुल्हड़ियां गांव के पास 16 डिब्बे बेपटरी हो गये. सूचना पाकर डीआरएम किशोर कुमार, एडीआरएम मुकेश मेहरोत्रा, एआरटी व एमआरटी की टीम मौके पर पहुंची व ट्रैक पर पड़े मलबे को हटाने में जुट गयी. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से ठीक सात मिनट पहले उसी पटरी से सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुजरी थी.
रद्द पैसेंजर ट्रेनों की सूची
53609 – गया-मुगलसराय
53562 – वाराणसी-बरकाकाना
53525 – आसनसोल-वाराणसी
इन ट्रेनों के बदले रूट
13307- धनबाद लुधियाना
12175 – चंबल एक्सप्रेस
12311- कालका एक्सप्रेस
12875- नीलांचल एक्सप्रेस
13009- देहरादून एक्सप्रेस
12321- बांबे मेल
12987- सियालदह-अजमेर
12307- हावड़ा जोधपुर
12382- पूर्वा एक्सप्रेस
12988- अजमेर-सियालदह
12802- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें