22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: PMCH के जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के परिजनों को जमकर पीटा

Patna: पीएमसीएच में बुधवार की सुबह जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी का मामला एक बार फिर सामने आया है. यहां इलाज के लिए भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच बहस होने लगी. इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने मृत मरीज के साथ आए लोगों को जमकर पीटा.

Patna: सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में बुधवार की सुबह जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी का मामला एक बार फिर सामने आया है. ब्रेन हेमरेज से एक वृद्ध मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों पर लगाया मारपीट का आरोप

परिजनों का आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष को अपने साथ थाना ले गई, जहां लिखित शिकायत दर्ज कराई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीड़ित अमन सिंह का आरोप 

पीड़ित परिजन अमन सिंह ने बताया कि उनके पिता को ब्रेन हेमरेज होने के बाद तीन दिन पहले पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह मरीज की स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद ECG किया गया. रिपोर्ट आने के बाद उनकी बहन ने डॉक्टर से कहा कि रिपोर्ट को एक बार फिर से चेक कर लें. इस पर डॉक्टर ने बहन के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. विरोध करने पर पुरुष डॉक्टर ने धक्का दिया और मारपीट किया और अमन के पास मौजूद एप्पल मोबाइल छीन लिया गया. इस दौरान उसके जेब में रखे 1 लाख रुपये गिर गए, जिसकी जानकारी उन्हें घटना के बाद हुई. फिलहाल पीरबहोर थाना पुलिस ने पीड़ित को अपने साथ ले जाकर लिखित बयान लिया है, और पूरे मामले की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: Patna Airport: बिहार से केरल के लिए दोगुना हुआ हवाई जहाज का किराया, दिल्ली और मुबंई का रेट सामान्य

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel