21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : युवा उत्सव का हुआ समापन, छात्रों को किया गया पुरस्कृत

कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 28 नवंबर तक जिला में जिला युवा उत्सव का आयोजन अब्दुलबारी नगर भवन में किया गया.

जहानाबाद नगर

. कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 27 से 28 नवंबर तक जिला में जिला युवा उत्सव का आयोजन अब्दुलबारी नगर भवन में किया गया. जिला युवा उत्सव समापन समारोह में डीएम के निर्देश पर डीडीसी द्वारा समारोह में शामिल होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया. बिहार राज्य के युवाओं की व्यापक सहभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में संवर्धित करने के लिए, जिलास्तर पर युवाओं की कला के क्षेत्र में रोचकता लाने एवं अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए, राज्य के अन्य जिलों की भांति जहानाबाद जिला में भी, जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. वहीं शुक्रवार को कविता लेखन, चित्रकारी तथा कहानी लेखन में भी एक-से-बढ़कर एक प्रदर्शन एवं कला की प्रस्तुति दी गयी. जिलास्तरीय युवा उत्सव का समापन समारोह किया गया. विधाओं का नाम चित्रकला, कहानी लेखन एवं कविता लेखन था. कहानी लेखन में प्रथम स्थान कुमार मंगलम प्लस टू उच्च विद्यालय मखदुमपुर द्वितीय स्थान केशव माधव प्लस टू ओपीवी केसरबाग, खैरा एवं तृतीय स्थान भारती कुमारी गांधी स्मारक इंटर विद्यालय को प्राप्त हुआ. चित्रकला में प्रथम स्थान साम्य सिंहा यूएचएस डेडसैया द्वितीय स्थान विद्या कुमारी डीएवी जहानाबाद एवं तृतीय स्थान मंटू कुमार कॉलेज को प्राप्त हुआ. समापन समारोह के पुरस्कार वितरण समारोह में डीडीसी, एडीएम एवं एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपस्थित रहे. दोनों ही दिन जिले में जिला युवा उत्सव की धूम रही. दोनों तिथियां को अलग-अलग विधाओं में युवा कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस वर्ष के जिला युवा उत्सव में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया. सभी विजेता युवा कलाकारों को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel