जहानाबाद. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सं 31 में सोमवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के अलावा डीएम द्वारा नामित पदाधिकारी एवं वार्ड के पार्षद मौजूद थे. कार्यक्रम में उक्त वार्ड की जनता से उनकी समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी और जानकारी के आलोक में उसके निराकरण के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. बड़ी संख्या में वार्ड की जनता ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन उक्त शिविर में नगर परिषद के कार्य पदाधिकारी को सौंपा. इनमें से ज्यादातर आवेदन में वार्ड की सफाई, नाली गली निर्माण, आवास और शौचालय योजना का लाभ, स्ट्रीट लाइट, नल-जल और राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं शामिल थीं. जनता की समस्याओं को सुनने और उनसे आवेदन प्राप्त करने के बाद उक्त आवेदनों का विश्लेषण कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए योजना तैयार कर नगर परिषद के द्वारा उसे डीएम को सौंपा जायेगा. इसके बाद डीएम के माध्यम से समस्याओं यह निराकरण के लिए उसे संबंधित योजना को सरकार के पास भेजा जायेगा. सरकार द्वारा योजना का प्रस्ताव पारित कर उक्त वार्ड में जनता की समस्याओं से संबंधित योजनाओं पर काम कराया जाएगा. पहले वार्ड पार्षदों के द्वारा अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर उसे नगर परिषद में दिया जाता था, जिस पर योजनाएं तैयार कर विभाग को भेजा जाता था, अब सरकार ने इसे डायरेक्ट वार्ड की जनता से जोड़ दिया है, ताकि वार्ड की जनता खुद अपनी समस्याओं को अधिकारियों और नगर परिषद के समक्ष रखें ताकि उसका निराकरण किया जा सके. मौके पर वार्ड पार्षद संजय यादव ने कारगिल चौक पर सशक्त समिति और वार्ड पार्षदों के द्वारा नगर परिषद में सफाई के नाम पर दिए जा रहे हैं. धरना के बारे में कहा कि जो लोग सफाई के मुद्दे पर धरना दे रहे हैं, उन्हीं लोगों ने नगर परिषद को अपने वार्ड में की जा रही सफाई के बारे में संतुष्टि का लिखित मंतव्य अपने लेटर पैड पर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है