जहानाबाद नगर. जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार एवं डीपीओ सुष्मिता भारद्वाज द्वारा गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं को एलबेन्डोजोल की गोली खिलाकर किया गया. उक्त अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी (राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम) डॉ प्रमोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रा स्वा केन्द्र, सिकरिया,जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्राचार्य, गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, एसएमसी एवं जिला समन्वयक (राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम) इत्यादि उपस्थित थे. बच्चों में कृमि संक्रमण से बच्चों के पोषण स्तर एवं हिमोग्लोबिन स्तर पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है. उक्त कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए 16 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस निर्धारित है. 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जायेगा. मॉप अप दिवस में सभी छुटे हुए बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाई जायेगी. उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त शिक्षा, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, जीविका विभाग, केन्द्रिय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, निजी विद्यालय, कोचिंग संघ, मदरसा इत्यादि से समन्वय स्थापित किया जायेगा. अभियान के दौरान 01 से 19 वर्ष तक के उम्र के कुल लक्षित बच्चे 684775 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

