18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को मिलेगी मजबूती

महिलाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रपत्र प्राप्ति का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रविवार को पटना स्थित राज्यस्तरीय समारोह में किया गया.

जहानाबाद नगर. महिलाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रपत्र प्राप्ति का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रविवार को पटना स्थित राज्यस्तरीय समारोह में किया गया. इस अवसर पर समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स से प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिन्हा, डीडीसी डॉ प्रीति, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका तथा सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ीं. जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने मुख्यमंत्री एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना से महिलाएं रोजगारपरक बनेंगी तथा आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त होंगी. महिलाओं ने कहा कि अब वे परिवार, समाज एवं प्रदेश के विकास में प्रभावी भूमिका निभाने में सक्षम होंगी. डीएम ने सभी दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा योजना से लाभान्वित होने की अपील की है. उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया है कि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रपत्र प्राप्त करें, योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को सक्रिय कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें. जहानाबाद जिले में वर्तमान में 19 संकुल स्तरीय संघ, 965 ग्राम संगठन, 12,774 स्वयं सहायता समूह तथा लगभग 1.59 लाख जीविका दीदियां सक्रिय हैं. जीविका दीदियों ने जिले में उल्लेखनीय कार्य कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी गौरव प्राप्त किया है. जहानाबाद की दीदियों ने दीदी की नर्सरी, बीज प्रसंस्करण, दीदी की रसोई आदि कई उद्यम स्थापित कर न केवल स्वयं एवं अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त किया है बल्कि समाज एवं देश के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है. प्रत्येक परिवार की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10,000 की आर्थिक सहायता दी जायेगी. रोजगार प्रारंभ करने के बाद आकलन उपरांत आवश्यकता अनुसार 2,00,000 तक अतिरिक्त सहायता प्रदान की जायेगी. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी महिला दलाल या बिचौलिये के संपर्क में न आयें. वहीं अरवल समाहरणालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र की महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया का औपचारिक राज्य स्तरीय शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel