करपी
. बेलखरा बाजार में बैदराबाद-शहरतेलपा मुख्य पथ पर इन दिनों पैदल चलना भी दूभर हो गया है. बाजार क्षेत्र की नालियों से गंदा पानी लगातार सड़क पर बहने के कारण स्थिति काफी बदतर हो गयी है. नहर के पुल के समीप से लेकर मुख्य बाजार तक कई स्थानों पर नालियों का पानी सड़क पर फैल गया है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार नालियों की नियमित सफाई नहीं होने और कई जगहों पर नाली जाम रहने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इससे सड़क पर कीचड़ और दुर्गंध का माहौल बना हुआ है. पैदल चलने वालों को जहां गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, वहीं दो पहिया और चार पहिया वाहनों के फिसलने का खतरा भी बढ़ गया है. बारिश के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है. बताया जाता है कि इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. बाजार होने के कारण सुबह से शाम तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है. गंदे पानी के कारण वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है, वहीं कई बार जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. दुकानदारों का कहना है कि गंदगी और बदबू के कारण ग्राहकों की संख्या भी प्रभावित हो रही है. स्थानीय ग्रामीणों और व्यवसायियों ने प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों से शीघ्र नालियों की सफाई कराने और स्थायी समाधान की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है. अब देखना यह है कि संबंधित विभाग कब तक इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

