13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : जहानाबाद व अरवल में 11 नवंबर को वोटिंग, गिनती 14 को

बिहार विधानसभा चुनाव का सोमवार को एलान हो गया. जहानाबाद एवं अरवल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगा. चुनाव के लिए 13 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी.

जहानाबाद नगर.

बिहार विधानसभा चुनाव का सोमवार को एलान हो गया. जहानाबाद एवं अरवल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगा. चुनाव के लिए 13 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. नामांकन 20 अक्तूबर तक होगा. 21 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 23 अक्तूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी. जहानाबाद जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिले में विधानसभा चुनाव में आठ लाख पांच हजार 655 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें चार लाख 26 हजार 693 पुरुष, तीन लाख 78 हजार 949 महिला तथा 13 अन्य मतदाता हैं. जिले में 4457 सेवा मतदाता भी हैं. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 575 मतदाता हैं. इनमें एक लाख 58 हजार 716 पुरुष, एक लाख 41 हजार 856 महिला तथा तीन अन्य मतदाता हैं, जबकि 1433 सेवा मतदाता भी हैं. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 375 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. घोसी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 58 हजार 378 मतदाता हैं. इनमें एक लाख 37 हजार 226 पुरुष, एक लाख 21 हजार 143 महिला, नौ अन्य मतदाताओं के अलावा 1592 सेवा मतदाता हैं. घोसी विधानसभा क्षेत्र में 329 मतदान केंद्र बनाो गये हैं. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 46 हजार 702 मतदाता हैं. इनमें एक लाख 30 हजार 751 पुरुष, एक लाख 15 हजार 950 महिला, एक अन्य मतदाता के अलावा 1432 सेवा मतदाता हैं. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में 305 मतदान मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जायेगा चुनाव : विधानसभा चुनाव के संबंध में डीएम अलंकृता पांडेय ने पीसी कर जानकारी दी कि जिले में पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जायेगा. शत-प्रतिशत वोटरों के बीच मतदाता स्लिप का वितरण किया जायेगा, ताकि जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ सके. जिले में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है उसे बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके लिए स्वीप कोषांग के तहत मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार तथा उन्हें जागरूक किया जा रहा है. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो गयी है. धारा 163 लागू हो गयी है. ऐसे में किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे. सभा, रोड शो एवं रैली के लिए सुविधा सेल के माध्यम से परमिशन लेना होगा. जैसे ही पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी उसी समय से उनके द्वारा किये जा रहे खर्च का लेखा-जोखा तैयार होने लगेगा. चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष नजर रहेगी. जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए एसएस कालेज, घोसी के लिए उच्च विद्यालय घोसी तथा मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय मखदुमपुर में डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं, जबकि एसएस काॅलेज में स्ट्रांग रूम बना है, जहां मतदान के बाद इवीएम को सुरक्षित रखा जायेगा तथा मतगणना का कार्य संपन्न होगा. जिले को फिलहाल सात कंपनी सेंट्रल फोर्स मिला है. डीएम ने कहा कि 24 घंटे में सरकारी भवनों पर लगाये गये बैनर-पोस्टर को हटा दिया जायेगा. निजी भवनों पर भी बिना अनुमति के कोई भी बैनर-पोस्टर नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन से 10 दिन पहले तक वैसे योग्य व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel