Jehanabad : रैली स्लोगन राइटिंग व रंगोली से वोटरों को किया गया जागरूक

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधि के तहत कई रचनात्मक गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
जहानाबाद नगर
. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधि के तहत कई रचनात्मक गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी परिप्रेक्षय में जिला अंतर्गत घोसी विधानसभा क्षेत्र के घोसी, हुलासगंज व मोदनगंज प्रखंड के पंचायत के गांव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों मे जनजागरूकता चलाया गया. काको प्रखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, काको के नेतृत्व में काको पासवान टोला मतदान केंद्र संख्या 44 व 58 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग तथा डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंचायत पश्चिमि काको केंद्र काको दिहिया पर केंद्र संख्या 150 बूथ नंबर 55 में स्लोगन राइटिंग किया गया तथा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. साथ ही मेरा वोट मेरा भविष्य का नारा लगाया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पंचायत पश्चिमि काको में काली स्थान केंद्र संख्या 43 बूथ नं 56 पर मतदाताओं को जागरूक किया गया. साथ ही रैली निकाल कर छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान का नारा लगाया गया. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोयली मतदान केंद्र संख्या 108 में मतदाता जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










