कलेर
. महेंदिया थाना क्षेत्र के पास शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सड़क हादसे में 25 वर्षीय सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक नयी बाजार ग्राम के निवासी थे और अपने घर से महेंदिया स्थित मिठाई दुकान जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, जैसे ही सुनील सड़क पर उतरे, अरवल की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और करीब दो घंटे तक एनएच-139 को जाम रखा. स्थानीय थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक को दाऊदनगर के एक निजी होटल से बरामद कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के परिवार को सड़क दुर्घटना में मिलने वाले मुआवजे का आश्वासन दिया गया है. सुनील कुमार एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं.
घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बुरे हाल में थे. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए थानाध्यक्ष ने मौके पर आश्वासन दिया, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ. घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज गति वाहन चलाने के खतरों पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

