जहानाबाद नगर. विधानसभा क्षेत्र सेवनन, कडौना टोला, चमनबिगहा मे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. साथ ही मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हुलासगंज प्रखंड के दावथु पंचायत मतदान केन्द्र संख्या 316 में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हुलासगंज नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. इसके अतिरिक्त मोदनगंज परियोजना अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मोदनगंज के नेतृत्व मे मतदान केंद्र संख्या 135 एवं 136 में मतदाता जागरूकता रैली के साथ-साथ डोर टू डोर अभियान चलाकर महिला मतदाता को जागरूक किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भूमिका और आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने महिलाओं को मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी, साथ ही मतदाता सूची में नाम पंजीकरण और मतदान प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी. अभियान के दौरान महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवार एवं समाज में मतदान की महत्ता को बढ़ावा दें और प्रत्येक निर्वाचन में सक्रिय रूप से भाग लें. यह अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता एवं स्वीप कार्यक्रम का एक हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सभी वर्गों के नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागी बनाना और चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

