जहानाबाद नगर
. सभी बाल विकास परियोजना अंतर्गत विभिन्न पंचायतों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. अमैन पंचायत के केंदुआ ग्राम के महादलित टोला, रतनी फरीदपुर के सेसंबा पंचायत, मखदुमपुर प्रखंड के झुनाठी पंचायत सहित विभिन्न स्थलों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका-सहायिका द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये. विशेष अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर उपस्थित आमजन को मतदान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. पोषण माह 2025 अंतर्गत पुरुष सहभागिता आधारित अन्नप्राशन दिवस का आयोजन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया, जिसमें 6–9 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ सही समय पर ऊपरी आहार की शुरुआत करायी गयी तथा पिता, पुरुष अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गयी. इसके साथ ही, जंक फूड व प्रोसेस्ड फूड के नुकसान पर सामुदायिक संकल्प लिया गया. काको प्रखंड में किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण व बच्चों का बीएमआई जांच तथा जहानाबाद प्रखंड में एनिमिया शिविर का भी आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों को मतदान प्रक्रिया, बूथ पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप जैसे मोबाइल ऐप्स की जानकारी दी गई. नागरिकों को संदेश दिया गया कि वे निर्भीक होकर लोकतंत्र की इस महाप्रक्रिया में अपनी सहभागिता निभाएं और मतदान सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

