तरारी.
करथ में पोखरा किनारे छठ घाट से सटे पंचायत सरकार भवन निर्माण कराये जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. कार्य स्थल पर शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. निर्माण कार्य रोके जाने को ले पंचायती राज मंत्री व भोजपुर डीएम के पास लिखित आवेदन दे दूसरे जगह निर्माण कराये जाने को गुहार लगाया गया है. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे करथ निवासी मुन्ना सिंह ने बताया कि गांव के एक मात्र पोखरा किनारे छठ घाट बना हुआ है. जहां करथ व सीमावर्ती रोहतास जिले के पांडेडिहरी से सैकड़ों श्रद्धालु छठ पर्व करने आते हैं. इस अवसर पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.भोजपुर व रोहतास दो जिले के गावों को जोड़ने वाला ईंट सोलिंग सड़क भी इसी जगह से होकर गुजरती है. सोलिंग सड़क को संवेदक द्वारा जेसीबी से काटवा दिया गया है. साथ हीं उक्त स्थल पर मुखिया द्वारा लगाया गया खेल उपकरण भी उखाड़ कर तहसनहस कर दिया गया है. खेल सामग्री बर्बाद होने से लाखों रुपये सरकारी राशि की नुकसान हुई है. कहा कि पंचायत के मुखिया ने बगैर आमसभा किये ही छठ घाट के सटे कार्यक्रम स्थल पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने की अनुशंसा कर आवेदन अंचल कार्यालय में जामा कर दिया. जांचोपरांत सीओ की ओर से अनापत्ति पत्र जारी कर दी गयी. लेकिन पंचायत सरकार भवन निर्माण को ले धरातल पर कार्य प्रारंभ होते हीं ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य रो दी थी. लोगों ने अधिकारियों के पास आवेदन देकर छठ घाट से अलग पंचायत सरकार भवन निर्माण कराये जाने की गुहार लगाया गया. लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के मुख्य पक्की रोड से सटे कई जगह सरकारी जमीन पड़ी हुई है. जो पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए उपयुक्त व पर्याप्त है. लेकिन थोड़ी मिट्टी भराई की खर्च से बचने के लिए संवेदक व स्थानीय अधिकारियों की मेल से छठ घाट व कार्यक्रम स्थल पर भवन निर्माण कराने के फिराक में लगे हैं. मतलबी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की आस्था पर चोट करते हुए परेशानी में ढकेला जा रहा है. छठ घाट से अलग दूसरे जगह अगर पंचायत सरकार भवन निर्माण नहीं कराया गया तो बाध्य होकर ग्रामीणों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कमर कस लिये हैं. विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से परशुराम सिंह, भगवती सिंह, अरविंद सिंह, धतिंगा तिवारी, त्रिपुरारी सिंह, विजय सिंह, छोटन गोसाई, दिलीप सिंह, कपिलदेव सिंह, मुनमुन तिवारी, छोटकन गोस्वामी, मुन्ना सिंह, अमित सिंह, गुड्डू तिवारी सहित कई थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है