जहानाबाद. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छह सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सदर अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्वकर्मी अविनाश कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वह शाहपुर पिंजौर निवासी सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी पुष्कर कुमार से म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था. शिकायतकर्ता पुष्कर कुमार ने निगरानी विभाग को लिखित शिकायत दी थी कि एक वर्ष से वे म्यूटेशन के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन कर्मचारी द्वारा हर बार टाल-मटोल किया जा रहा है. अंततः पांच हजार रुपये की मांग की गयी. निगरानी डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि शिकायत का सत्यापन सितंबर माह में ही कर लिया गया था. पुष्टि के बाद मंगलवार को कार्रवाई की गयी और आरोपित राजस्वकर्मी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में निगरानी कांड संख्या 87/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई जारी है. शिकायतकर्ता पुष्कर कुमार के अनुसार, पहले उनके म्यूटेशन आवेदन को निरस्त कर दिया गया था. दोबारा आवेदन देने के बाद कर्मचारी ने उनसे रिश्वत की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

