हुलासगंज. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में गुरुवार को वामन भगवान का भव्य उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वामी हर रामाचार्य जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वामन भगवान के अवतार की महिमा पर विस्तार से प्रवचन दिया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार वामन भगवान ने तीन पग भूमि मांगकर दैत्यराज बलि का मान-मर्दन किया और धर्म की पुनः स्थापना की। उन्होंने यह भी समझाया कि भगवान वामन का अवतार केवल बलि का दमन करने के लिए नहीं था, बल्कि यह संदेश देने के लिए था कि अहंकार चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, धर्म और सत्य की विजय निश्चित है. प्रवचन के दौरान स्वामी जी ने भगवान विष्णु के प्रमुख स्वरूपों एवं लीलाओं का भी विस्तारपूर्वक उल्लेख किया.
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
वंशी. शादीपुर गांव के निकट साइकिल व बाइक की टक्कर में साइकिल सवार युवक मनोज कुमार जख्मी हो गया. वही बाइक सवार युवक संतोष कुमार को मामूली चोटे आयी. जख्मी मनोज कुमार का इलाज निजी चिकित्सक भी करवाया गया. जख्मी ने बताया कि तेज रफ्तार में मोटर साईकिल सवार युवक कुर्था की ओर जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

