7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए मोटे अनाज, फल व हरी सब्जी का करें उपयोग

एसएस कॉलेज में महाविद्यालय के एनएसएस आइक्यूएसी तथा पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पोषण माह का आयोजन किया गया. इसके अन्तर्गत जिले में महिला आबादी की पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति के सुधार में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर.

एसएस कॉलेज में महाविद्यालय के एनएसएस आइक्यूएसी तथा पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पोषण माह का आयोजन किया गया. इसके अन्तर्गत जिले में महिला आबादी की पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति के सुधार में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के सौजन्य से कैंसर स्क्रीनिंग कैंप एवं सिकरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से एनिमिया टेस्ट कैंप का आयोजन हुआ. एनिमिया से प्रभावित लोगों को कैल्शियम और आयरन की दवा भी दी गई. सेमिनार को संबोधित करते हुए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की डॉ मांडवी ने विभिन्न प्रकार के कैंसर के कारणों, लक्षणों एवं इसके समुचित उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने तम्बाकू, अल्कोहल आदि के सेवन से दूर रहने की बात कही. साथ ही उन्होंने महिलाओं को अपने पर्सनल हाइजिन और पोषण के प्रति जागरूक भी किया. सेमिनार को संबोधित करते हुए सीडीपीओ डॉ पदम ने कहा कि पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना चाहिए, ताकि शरीर को जरूरी कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स एवं अन्य सुक्ष्म पोषक तत्व मिलते रहे. इस क्रम में उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में मोटे अनाज, फल एवं हरी सब्जियों के महत्व को रेखांकित किया. अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ कृष्णानंद ने कहा कि हमारे युवा छात्र छात्राएं सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चला कर महिलाओं में व्याप्त पोषण संबंधी जानकारी का प्रचार – प्रसार कर सकते हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो प्रवीण दीपक ने अपने स्वयंसेवकों से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जागरूकता अभियान में जुड़ जाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षित युवा छात्र -छात्राएं तार्किक ढंग से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पोषण एवं अच्छे स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराने में सक्षम हैं. सेमिनार को संबोधित करने वालों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकरिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोरी प्रजापति, पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर धनंजय कुमार, रविरंजन कुमार आदि शामिल रहे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो विनोद कुमार रॉय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel