घोसी. पुलिस ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया. एसपी के निर्देश पर छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी गराईंबिगहा गांव के अमरेश कुमार एवं सकलदीप यादव शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति पर न्यायालय से वारंट निर्गत था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
छापेमारी में दो लोग गिरफ्तार, गये जेल
काको. एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने काक़ो मुसहरी में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति चंदन मांझी तथा कुंदन मांझी है. मामले में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि उक्त दोनों लोगों पर मारपीट तथा हत्या के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी तब से मामले में ये दोनों फरार चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

