13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी पानी और वज्रपात से जिले में दो की हुई मौत, एक दर्जन घायल

जिले में गुरुवार को आई आंधी पानी ने दो लोगों की जान ले ली, जबकि करीब एक दर्जन लोग इस प्राकृतिक आपदा से जख्मी होकर अस्पताल में अपना इलाज कर रहे.

जहानाबाद. जिले में गुरुवार को आई आंधी पानी ने दो लोगों की जान ले ली, जबकि करीब एक दर्जन लोग इस प्राकृतिक आपदा से जख्मी होकर अस्पताल में अपना इलाज कर रहे. इनमें से एक को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच पटना भेजा गया है. जबकि आने का इलाज सदर अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी थाना क्षेत्र के मोईउद्दीनपुर गांव में खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर आंधी पानी के दौरान वज्रपात होने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के गुड्डू चौधरी अपने खेत में गेहूं काटने का काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक आंधी पानी ने उन्हें घेर लिया. आंधी पानी से बचने के लिए वह कोई सहारा ढूंढ ही रहे थे कि अचानक उनके ऊपर वज्रपात हुआ और वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदस्य अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना सिकरिया थाना क्षेत्र के मखदुमपुर कुंभवा गांव की है. जहां एक 9 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी अचानक आंधी पानी आयी और इसी दौरान उसके निकट के पोल के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गयी जिसके कारण वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी और बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मोहिउद्दीनपुर गांव में ही एक घटना में गांव के विवेकानंद की 9 साल की बच्ची काजल कुमारी आंधी की पानी के दौरान छत से नीचे गिरा गिरी. उसके ऊपर लोहे का चदरा भी गिर पड़ा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इसके अलावा जिले के विभिन्न इलाके में आंधी पानी के दौरान करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. अन्य घायलों में हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी गांव की सावित्री देवी, मनियावां काको की अंजलि कुमारी, शहर के नया टोला की देवंती देवी, महम्मदपुर की उषा देवी और सेरथुआ गांव की सुधा देवी सहित अन्य लोग शामिल हैं. नगर थाना के एसआइ विवेकानंद ने सदर अस्पताल में बताया कि आंधी पानी के दौरान वज्रपात होने से घोसी के मोईद्दीनपुर में गुड्डू चौधरी की मौत हो गयी. जबकि मखदुमपुर कुम्भवा में खुशबू कुमारी नामक एक बच्ची ने वज्रपात का शिकार होकर अपना दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में इस दौरान कई लोगों के घायल होकर आने की भी सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel