21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad News : सोने का बिस्किट दिखाकर महिला से ठगी करने वाले पटना से दो ठग गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार की रात सोने का बिस्किट दिखाकर महिलाओं से ठगी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग पटना के सुल्तानगंज के रहनेवाले मो चांद एवं पिंटू कुमार बताये जाते हैं. पुलिस ने इन्हें पटना के सुल्तानगंज से गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद. जिले की पुलिस ने बुधवार की रात सोने का बिस्किट दिखाकर महिलाओं से ठगी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग पटना के सुल्तानगंज के रहनेवाले मो चांद एवं पिंटू कुमार बताये जाते हैं. पुलिस ने इन्हें पटना के सुल्तानगंज से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते दिन शहर में ठगी के कई मामले प्रकाश में आये थे. इसके बाद पुलिस ठग गिरोह को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी. इसी क्रम में पांच जून को दांगी नगर के रहनेवाली एक महिला को टेंपो से जाने के क्रम में ठग गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बनाया था और सोने का बिस्किट दिखाकर आभूषण ठग लिये थे, जिसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस को मिली थी. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में ठग गिरोह के सदस्यों का कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला था जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी. इस दौरान बुधवार की शाम ठग गिरोह में शामिल एक सदस्य अरवल मोड़ के समीप दिखा. संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर थाने ले गयी और कड़ाई से पूछताछ की तो पकड़ा गया संदिग्ध ठग ने अपने गिरोह के कई सदस्यों का नाम बताया. पूछताछ के दौरान मिली निशानदेही के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां से पुलिस ने ठग गिरोह के सदस्य के साथ नकली सोने का बिस्किट, चेन एवं ठगी के सामान बरामद करने में सफलता पायी. बताया जाता है कि दांगी नगर की ममता देवी पांच जून को काम करने के लिए चोलामंडलम गयी थी. काम करने के बाद कानौदी ऑफिसर कॉलोनी से थोड़ा आगे जब वह पैदल जा रही थी, तभी एक ऑटो बैठने के लिए रोका तो महिला ऑटो में बैठ गयी. कुछ दूर आगे बढ़ने पर टेंपो रोक दिया एवं ऑटो रोकने के बाद एक लड़का आया एवं ऑटो के नीचे से कुछ उठाया और महिला से पूछा कि यह सामान आपका है, इसके बाद महिला ने बोला कि मेरा नहीं है तो वह लड़का वहां से चला गया, फिर वही ऑटो के पास एक बूढ़ा आदमी आया और महिला से पूछा कि यहां पर मेरा एक सामान गिर गया था, आप देखी हैं क्या, तब महिला ने बोला कि अभी तो एक लड़का कुछ उठा कर ले गया है तो फिर वृद्ध वहां से चला गया. कुछ ही देर बाद लड़का गिरा हुआ सामान लेकर जो गया था आया और ऑटो में बैठ गया. इस क्रम में ठग गिरोह के सदस्य में शामिल टेंपो चालक बोला कि खोल कर दिखाओ, इसके बाद युवक ऑटो में बैठकर बंद पोटली को खोलकर देखने लगा. इस क्रम में पोटली से सोने का बिस्किट के आकार का दो टुकड़ा था जिसे ऑटो चालक ले लिया एवं अपने गले से सोने का चेन निकाल कर दे दिया और इसके एवज में नकली सोने का बिस्किट ले लिया. इस दौरान महिला को भ्रमित करने के लिए कुछ पैसे भी दिया. ठग गिरोह के सदस्यों ने महिला को लालच में पड़ते देख बोला कि आप भी ले लीजिए तो महिला ने बोला कि मेरे पास कुछ भी नहीं है. इसके बाद ठगों ने बोला कि कान में जो है, उसे दे दीजिए इस बिस्कुट से आप बहुत कुछ बनवा सकती है, फिर भी महिला अपने कान की बाली नहीं दे रही थी तो दोनों लड़के जबरदस्ती महिला के कान के सोने की बाली ले लिए और इसके एवज में नकली सोने का बिस्किट थमा दिया और ऑटो से उतर कर फरार हो गए. महिला को ठगी का अहसास तब हुआ जब वह घर में गई और अपने बच्चों को दिखलाई तो पता चला कि सोने का दिया गया बिस्किट नकली है. इसके बाद महिला भी ठग गिरोह के सदस्यों की खोज में जुटी थी. इसी क्रम में 11 जून को जब वह काम करने जा रही थी तो शहर में ठग गिरोह का सदस्य दिखा. इसके बाद वह पहचान गई और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक सदस्य को पकड़ा और पूछताछ के दौरान मिले निशानदेही के आधार पर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी. बताया जाता है कि ठग गिरोह टेंपो पर सवार होकर पटना से आते थे और भोले- भाले महिलाओं को सोने का बिस्किट दिखाकर आभूषण की ठगी करते थे. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अंतर जिला ठग गिरोह के सदस्य पटना के अलावा घूम-घूम कर कई जिलों में महिलाओं को नकली सोने का बिस्किट दिखाकर ठगी का शिकार बनाते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel