रोजाना गुजरते हैं दर्जनों ट्रक
शहर के राजाबाजार में बाजार समिति प्रांगण स्थित तथा परिसर के अंदर एफसीआइ का गोदाम एवं फल मंडी के संचालन होने की वजह से रोजाना दर्जनों की संख्या में लोडेड ट्रक बाहर से अनाज एवं फल लेकर आता है. वैसी स्थिति में सड़क पर बने गड्ढे के कारण हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है. वहीं बाजार समिति मोड़ से होकर ही सत्संग नगर, सरगणेशदत्त नगर, कृष्णा नगर के लोग आते-जाते हैं. तीनों मुहल्ले की आबादी काफी बड़ी हो चुकी है. दिन-रात लोगों का आवागमन होते रहता है. वैसी स्थिति में बड़ी संख्या में लोग चार पहिया एवं दो पहिया वाहन से आते-जाते हैं लेकिन सड़क पर बना गड्ढा एवं ईंट के टुकड़ा बिखरे रहने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि डीएम द्वारा बाजार समिति मोड़ के जर्जर सड़क का निरीक्षण भी किया गया था तथा इसे शीघ्र बनवाने का निर्देश भी दिया गया था लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद में कई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. जो भी कार्य बचा हुआ है, वह शीघ्र ही कराया जायेगा. बाजार समिति मोड़ से लेकर बाजार समिति परिसर में जाने वाली सड़क भी प्राथमिकता में शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

