13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार समिति मोड़ गड्ढे में हुआ तब्दील, हादसा होने की बनी रहती है संभावना

शहर के राजाबाजार में बाजार समिति मोड़ पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिसकी वजह से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है तथा हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है.

जहानाबाद सदर. शहर के राजाबाजार में बाजार समिति मोड़ पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है, जिसकी वजह से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है तथा हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है. ज्ञात हो कि बाजार समिति मोड़ पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे, जिसके बाद नगर परिषद द्वारा 8 महीना पहले उसमें ईंट का टुकड़ा डालकर भरवाया गया था तथा उस पर रोलिंग किया गया था लेकिन लगातार भारी वाहनों के आवागमन की वजह से सड़क पर डाला गया ईंट का टुकड़ा बिखर कर फिर से गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिसकी वजह से वाहनों को गुजरना मुश्किल हो गया है तथा हादसा होने की भी संभावना बनी हुई रहती है. खासकर सड़क पर बना हुआ गड्ढा तथा बिखरे हुए ईंट के टुकड़े के कारण दो पहिया चालकों के लिए जानलेवा बना हुआ है.

रोजाना गुजरते हैं दर्जनों ट्रक

शहर के राजाबाजार में बाजार समिति प्रांगण स्थित तथा परिसर के अंदर एफसीआइ का गोदाम एवं फल मंडी के संचालन होने की वजह से रोजाना दर्जनों की संख्या में लोडेड ट्रक बाहर से अनाज एवं फल लेकर आता है. वैसी स्थिति में सड़क पर बने गड्ढे के कारण हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है. वहीं बाजार समिति मोड़ से होकर ही सत्संग नगर, सरगणेशदत्त नगर, कृष्णा नगर के लोग आते-जाते हैं. तीनों मुहल्ले की आबादी काफी बड़ी हो चुकी है. दिन-रात लोगों का आवागमन होते रहता है. वैसी स्थिति में बड़ी संख्या में लोग चार पहिया एवं दो पहिया वाहन से आते-जाते हैं लेकिन सड़क पर बना गड्ढा एवं ईंट के टुकड़ा बिखरे रहने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि डीएम द्वारा बाजार समिति मोड़ के जर्जर सड़क का निरीक्षण भी किया गया था तथा इसे शीघ्र बनवाने का निर्देश भी दिया गया था लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर परिषद में कई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. जो भी कार्य बचा हुआ है, वह शीघ्र ही कराया जायेगा. बाजार समिति मोड़ से लेकर बाजार समिति परिसर में जाने वाली सड़क भी प्राथमिकता में शामिल है.

दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel