15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: जहानाबाद में किन्नरों का बवाल, RPF थाने में घुसकर छुड़ा ले गए अपने साथी, कपड़ा उतार किया हंगामा

Jehanabad News: रेलवे स्टेशन परिसर में RPF थाने में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब किन्नरों का एक झुंड वहां घुस आया. इन्होनें ना सिर्फ जोरदार हंगामा किया बल्कि अपने गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाकर भी ले गए.

Jehanabad News: आरपीएफ की टीम ने पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन में अवैध वसूली करते दो किन्नरों को गिरफ्तार किया था. इसकी खबर जैसे ही दूसरे किन्नरों को लगी, वे गुस्से से तमतमाते हुए थाने जा पहुंचे और हंगामा करते-करते अपने कपड़े उतार दिए. इसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा. मौके का फायदा उठाते हुए किन्नरों ने गिरफ्तार दोनों साथियों को छुड़ा ले गए. यह नजारा देख आसपास के लोग भी सन्न रह गए. मीडिया से बात करते हुए किन्नर काजल, लाजो और नंदनी ने RPF पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा की हम ट्रेन में खुशी से बस 5-10 रुपये मांग रहे थे, लेकिन RPF ने हमें जबरन पकड़ लिया. किन्नरों ने यह भी दावा किया कि जीआरपी और आरपीएफ हर महीने 10 से 20 हजार रुपये मांगते है.

RPF इंस्पेक्टर बोले- होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया की हमें सूचना मिली थी कि ट्रेन में किन्नर अवैध वसूली कर रहे हैं. हमारी टीम मौके पर पहुंची और दो किन्नरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. हम उन्हें कोर्ट ले जाने ही वाले थे कि तभी किन्नरों का झुंड आ धमका. उन्होंने आगे बताया की किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया, कपड़े उतारकर अजीब हरकतें करने लगे. हम समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे नहीं माने और अपने दोनों साथियों को जबरन छुड़ाकर ले गए. अब पुलिस हंगामा करने वाले किन्नरों की पहचान कर रही है. जल्द ही सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान की मां को घर से निकाल जड़ दिया ताला, इस बार नहीं है सियासी विवाद, जानें मामला

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel