घोसी. बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को स्थानांतरित सीडीपीओ शबाना परवीन को भावभीनी विदाई दी गयी. शबाना परवीन का संदेश तबादला होने के बाद नए सीडीपीओ निर्मला दास को पदस्थापित किया गया. समारोह में शबाना परवीन ने अपने पदभार का सौंपा और निर्मला दास ने अपने पद का कार्यभार संभाला. विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सोनी कुमारी ने की. इस अवसर पर बीडीओ सरिता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, प्रखंड समन्वयक गजाला परवीन एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने शबाना परवीन की कार्यशैली और योगदान की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

