21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्प्रिंग्स की पहली जनगणना को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

र्तमान में बिहार सरकार द्वारा कृषि एवं भूमि विकास से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

अरवल. जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सातवीं लघु सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना स्प्रिंग्स की पहली जनगणना संदर्भ वर्ष 2023-24 का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि यह गणना भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग तथा राज्य अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय योजना एवं विकास विभाग बिहार, पटना के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है. गणना कार्यो के उद्देश्य लघु सिंचाई गणना ग्राम स्तर पर चल रही सिंचाई योजना की वर्तमान स्थिति उनकी संख्या, उनका स्वामित्व उर्जा के स्त्रोत, वित्तीय स्त्रोत एवं सिंचित क्षेत्र आदि संबंधित संग्रहित ऑकड़ों का विश्लेषण कर एक विस्तृत डेटाबेस प्राप्त करना है. जो राज्य के नीति निर्धारण में उपयोगी सिद्ध होगा. वर्तमान में बिहार सरकार द्वारा कृषि एवं भूमि विकास से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिसमें सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम के तहत हर खेत तक सिंचाई की पानी योजना एवं चौथी कृषि रोड मैप जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सफलता सातवीं लघु सिंचाई गणना और द्वितीय जल निकाय गणना तथा स्प्रिंग्स की पहली जनगणना संदर्भ वर्ष 2023-24 के तहत की जाने वाली ऑकड़ों पर निर्भर करता है. यह गणना कार्य पेपर लेस मोबाइल एप के माध्यम से होगा. जिला स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत अनुमण्डल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें गणना कार्य में संलग्न 48 प्रगणकों, 10 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. लघु सिंचाई गणना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कि जायेगी जिसमें राजस्व ग्राम गणना के प्राथमिक क्षेत्र इकाई होगी़ जल निकाय गणना एवं स्प्रिंग्स की पहली जनगणना ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा. विभाग द्वारा संपूर्ण क्षेत्रीय गणना कार्य माह सितंबर 2025 तक समाप्त करने का निदेश प्राप्त है. इस प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता, (लघु सिंचाई), कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, के साथ अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel