जहानाबाद नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय ने जिले के दो प्रमुख प्रशिक्षण केंद्रों, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय एवं गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. साथ ही प्रशिक्षण में शामिल पदाधिकारियों और कर्मियों को सभी आवश्यक मतदान प्रपत्रों को सही ढंग से भरने के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण देने को कहा गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कर्मियों को सौ-सौ बार बटन दबाकर इवीएम का अभ्यास कराने का भी निर्देश दिया ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई त्रुटि न हो. प्रशिक्षण केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है ताकि आगामी चुनाव सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके.
इवीएम और वीवीपैट के संचालन की दी जा रही जानकारी
अरवल. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम उमैराबाद उच्च विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है.बुधवार को प्रशिक्षण के तीसरे दिन लगभग 1200 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा इवीएम, वीवीपैट के संचालन, प्रपत्र भरने की प्रक्रिया, मॉक पोल, उपस्थिति पंजी संधारण सहित सभी तकनीकी पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मतदान केंद्र पर प्रयोग में आने वाले डमी पेपर सील, ग्रीन पेपर सील, पिंक पेपर सील, एड्रेस टैग, स्पेशल टैग आदि के उपयोग की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया. प्रशिक्षण में जिला योजना पदाधिकारी भरत पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार और दीपक कुमार, वरीय उपसमाहर्ता ऋषिकेश तिवारी एवं गोविंदा कुमार मिश्रा, कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार दास, पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सहित कई मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

