कलेर
. महेंदिया थाना क्षेत्र के मसूदा मोड़ के समीप बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूदा गांव निवासी शांति देवी (70 वर्ष), पति स्व. सौदागर चौधरी, अपने नाती के साथ बाइक से मसूदा से मधुश्रवा बालापर जा रही थीं. इसी दौरान मसूदा मोड़ के पास धान लदे एक ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में शांति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा नाती बाल-बाल बच गया और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आयी. घटना की सूचना मिलते ही महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, अरवल अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि शांति देवी के पति का निधन पहले ही हो चुका था और उनकी केवल पांच बेटियां हैं. उनके मसूदा और मधुश्रवा बालापर दोनों स्थानों पर घर था, जिस कारण वे अक्सर आवागमन करती थीं. इस हादसे के बाद मसूदा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

