करपी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार से तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के 43 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं. उद्घाटन बीइओ शबाना हारून ने किया और प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसमें दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को समझना और उन्हें सामान्य कक्षा में समावेशी ढंग से पढ़ाने के कौशल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बीइओ ने कहा कि सभी शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे दिव्यांग छात्रों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करें और उनके शिक्षा एवं प्रतिभा के विकास को सुनिश्चित करें. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ना और उनकी शिक्षा को सशक्त बनाना है. प्रशिक्षण में शिशुपाल कुमार, संतोष कुमार राय समेत अन्य प्रशिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के लिए आवश्यक तकनीक, रणनीति और व्यावहारिक कौशल पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस दौरान रौशन कुमार, कुमारी पूजा, पूजा कुमारी, इंदु कुमारी, सलोनी राज, पूनम कुमारी, सतीश कुमार, माया शंकर, कुंदन कुमार समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं सक्रिय रूप से प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के प्रति संवेदनशील और प्रभावी शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

