जहानाबाद
. आगामी पर्व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. नगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों व वार्ड पार्षदों से विधि-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी व्यक्ति दशहरा पर्व पर अगर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर से कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं जिसे ध्यान में रखते हुए आम लोगों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. ऐसे में विधि- व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति अश्लील गाना बजाता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया है कि वार्ड पार्षदों ने पुलिस प्रशासन को पर्व के दौरान शांति बनाए रखने में पूरी तरह सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है. साथ ही जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सभी बातों को सुनकर समस्या पर गौर करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात बताई गई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों से विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की संभावना है, वैसे लोगों को चिह्नित कर प्रशासन कार्रवाई करने में जुटी है. पर्व को लेकर बाउंड डाउन की कार्रवाई की जा रही है. शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को बताया गया कि डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. साथ ही ठाकुरबाड़ी मेला परिसर में पूजा के दौरान श्रद्धालु के आने-जाने के लिए वन-वे की व्यवस्था रहेगी ताकि आम लोगों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो. मेला परिसर की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि पुराने रूट से ही मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. इस मौके पर सदर बीडीओ अनिल मिस्त्री, पुलिस अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश, समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, सचिव विजय सत्कार, संतोष चंद्रवंशी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

