जहानाबाद नगर. पटना- गया रेलखंड के नदौल स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की रात एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर का डाला छोड़कर भाग गया. रेलवे ट्रैक पर डाला लगे रहने के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ. पटना से गया की ओर जा रही पलामू एक्सप्रेस का परिचालन 5 मिनट तक प्रभावित रहा. हालांकि जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. रेलवे ट्रैक से ट्रैक्टर के डाला को हटवाया, जिसके बाद पलामू एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि सोमवार की रात एक ट्रैक्टर चालक रेलवे ट्रैक पर ही नदौल क्रॉसिंग के पास ट्रैक्टर का डाला छोड़कर भाग गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे तथा एक अन्य ट्रैक्टर की सहायता से डाला को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. इस बीच करीब 5 मिनट तक पलामू एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहा. पलामू एक्सप्रेस रेलवे क्रॉसिंग के समीप खड़ी रही. रेलवे ट्रैक से डाला हटाये जाने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है