काको. हाजीपुर के पास शुक्रवार की दोपहर पेड़ की टहनी 33 हज़ार ट्रांसमिशन लाइन पर गिर जाने से काको व आसपास के क्षेत्रों में लगभग चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से शटडाउन लेकर पेड़ों की छंटाई की जा रही थी. इस दौरान अचानक एक बड़ी टहनी गिर कर ट्रांसमिशन लाइन से टकरा गई. इससे पांच पोल के तार टूट कर ज़मीन पर गिर पड़े और दोपहर करीब तीन बजे से पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई. सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य में जुट गई. मामले में जेई नवीन कुमार ने बताया कि लाइन बहाल करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई और लगातार प्रयास के बाद देर शाम बिजली बहाल कर दी गई है. वहीं बिजली ठप रहने से आम जनजीवन प्रभावित रहा. गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

