कलेर.
महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद स्थित डाकघर का पोस्टमैन सोमवार की रात फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया. पोस्टमैन वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के ग्राम इशहाकपुर निवासी हिमांशु भारद्वाज के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि हिमांशु भारद्वाज बीते कल सोमवार को अपने गांव इसहाकपुर से आया ही था और रात में फांसी लगा लिया. मंगलवार की सुबह जैसे ही यह खबर बलिदाद में पहुंचा एकाएक पूरे बाजार में कोहराम मच गया. काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक पोस्टमैन को देख रहे थे और कई तरह की चर्चाएं कर रहे थे. पोस्टमैन की मौत की खबर सुनकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. पोस्टमैन ने जिस कमरा फांसी लगा रखी थी उस रूम में एक खिड़की था जिसमें ग्रिल नहीं लगा हुआ था. उसी खिड़की से पुलिस प्रवेश किया और अंदर से दरवाजा खोला तब जाकर अन्य पुलिसकर्मी अंदर पहुंच पायी और घटना की जानकारी प्राप्त की. मृतक पोस्टमैन की फांसी की सूचना मकान मालिक शिव शंकर सिंह की पत्नी के द्वारा दी गयी. शिव शंकर सिंह की पत्नी ने बताया कि जब मंगलवार की सुबह के 7 बजे तक रूम का दरवाजा नहीं खुला तब हम खिड़की से जाकर देखा, तो यह दिखायी दिया कि पोस्टमैन अपने गले में रस्सी लगाए फंदे से झूल रहा है जिसके बाद हमने अपने अगल-बगल के लोगों को सूचना दिया तब पुलिस आयी. पोस्टमैन की मृत्यु के बाद पुलिस काफी एक्शन मोड में दिख रही है. करीब 6 घंटे तक घटनास्थल पर पुलिस रुक कर घटना की तमाम बिंदुओं की जांच करते देखी गयी व अगल-बगल के लोगों से विशेष पूछताछ की, लेकिन इस संबंध में किसी के द्वारा विशेष जानकारी नहीं दिया जा सका. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि काफी इंतजार के बाद उसके परिजन आए और परिजनों से भी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई. परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात्रि के 10 बजे तक उसने वीडियो कॉलिंग से अपने हमलोगों से बात किया था और किसी तरह का तनाव नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना को लेकर परिजन काफी तनाव में थे और किसी तरह की जानकारी देने में असमर्थ दिख रहे. इनके द्वारा जब कोई आवेदन दिया जाएगा तब कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

