जहानाबाद. एकंगरसराय-जहानाबाद एनएच 33 पर हाजीपुर के निकट मंगलवार की रात सड़क किनारे से बरामद घायल शख्स की इलाज के दौरान सदस्य अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एकंगरसराय-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर हाजीपुर के निकट सड़क किनारे एक व्यक्ति घायलावस्था में गिरा हुआ था. आसपास के लोगों ने जब उसे देखा तो काको थाना को इसकी सूचना दी. काको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त घायल व्यक्ति को उठाया और उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में पहुंचा दिया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घायल व्यक्ति बेहोशी की हालत में था. इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रख लिया जायेगा. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे एक एक्सीडेंट के समान देख रही है. पुलिस को आशंका है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण व्यक्ति घायल हो गया होगा. हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

