जहानाबाद सदर. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का कार्यकर्ता सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. भारी बारिश के बावजूद स्थानीय कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने निभाया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री संतोष सुमन, मंत्री जनक राम, पूर्व विधान पार्षद कविता सिंह, लोजपा (रामविलास) पार्टी की नेत्री इंदु कश्यप, विधान पार्षद अनिल शर्मा तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम उपस्थित थे. संबोधन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के लोग जंगलराज की वापसी की तैयारी में हैं और जनता को झूठे वादों से गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बिहार को फिर से पिछली अराजकता में धकेलने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देना है. विपक्षी दल आज बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, लेकिन उनके अतीत को जनता कभी नहीं भूल सकती. अपराध, भ्रष्टाचार और अराजकता का वह दौर बिहार के हर नागरिक के दिल-दिमाग में अब भी ताजा है. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जैसी पहल से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है. मंत्री जनक राम ने अपने भाषण में डबल इंजन सरकार के कामकाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार के विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग आज बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, वहीं सत्ता में आने पर विकास को अवरुद्ध कर देते हैं और बिहार को पीछे की ओर धकेल देते हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, जदयू सलाहकार समिति सदस्य निरंजन केशव उर्फ प्रिंस, हम जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा, जिला प्रभारी प्रभात रंजन दीपक, विधानसभा प्रभारी रविंद्र पटेल, जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, डॉ. निरंजन कुमार आंबेडकर, राजू पटेल, अनिल ठाकुर, प्रमिला कुशवाहा, संजय कुमार सिंह, रिजु साव, सुनीता कुमारी, रणधीर पटेल, मुरारी यादव, पंकज कुमार राकेश, मनोज चंद्रवंशी, अरमान अहमद गुड्डू, मधेश्वर यादव ने विचार व्यक्त किये. कार्यकर्ताओं का यह समर्पण इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत सुनिश्चित है. उपस्थित नेताओं ने कहा कि जहानाबाद का यह सम्मेलन न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रदर्शन था बल्कि कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के विश्वास का प्रतीक भी बना. इस मौके पर नेताओं ने एक स्वर में कहा कि एनडीए की सरकार विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की दिशा में लगातार काम कर रही है और आने वाले चुनाव में जनता पुनः एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनायेगी. कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी आप सबकी है कि गांव-गांव, टोले-टोले जाकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखें. उपरोक्त बातों की जानकारी जिला प्रवक्ता रजनीश कुमार विकु ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

