जहानाबाद नगर. जिले में दुर्गापूजा की तैयारी होने लगा है. हर जगह पूजा-पंडाल आकार लेने के लगा है. कहीं हवा महल तो कहीं शीषमहल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मां दुर्गा विराजमान होंगी. शहरी क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जहां कारीगर दिन-रात पंडाल को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं. कहीं बंगाल से आये कारीगर पंडाल को आकार देने में लगे हैं तो कहीं झारखंड का से आये कारीगर के साथ स्थानीय कारीगर भी पंडाल को आकार दे रहे हैं. शहरी क्षेत्र के काको मोड, रेलवे परिसर, उंटा मोड, अरवल मोड, अस्पताल मोड, ठाकुरबारी, पचमहला, प्रोफेसर कॉलोनी सहित दर्जनों स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल आकार लेने लगा है पंडाल को देखकर लोगों को दुर्गा पूजा के दिन नजदीक आने का एहसास होने लगा है. जिला मुख्यालय स्थित नया टोला मुहल्ला में विगत 52 वर्षों से अधिक समय से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होता रहा है. यहां मां दुर्गा की सफेद प्रतिमा स्थापित होती है जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. प्रतिमा स्थापना को लेकर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जाता है कि नया टोला मुहल्ले में प्रतिमा स्थापित करने की शुरूआत योद्धा यादव द्वारा किया गया था. उनके निधन के बाद से ही यहां सफेद प्रतिमा स्थापित किया जाता है. ऐसी प्रतिमा जिले में और कहीं भी स्थापित नहीं किया जाता है. पूजा समिति के लोगों की मानें तो एक बार समिति द्वारा रंगीन प्रतिमा स्थापित किया गया था, लेकिन प्रतिमा में आग लग गयी थी जिसके बाद से अब तक यहां कभी भी रंगीन प्रतिमा स्थापित नहीं हुआ है. यहां हर वर्ष मां दुर्गा की सफेद प्रतिमा स्थापित होता है जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र होता है. मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल का निर्माण जोरों पर है. बांस-बल्ले से पंडाल को आकार दिया जा रहा है. पंडाल में ही मां दुर्गा की प्रतिमा मूर्तिकार द्वारा निर्माण किया जायेगा तथा उन्हें स्थापित किया जायेगा. इस कार्य में पूजा समिति के लोग जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

