जहानाबाद. विशुनगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर मोड़ के समीप बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत बाइक सवार युवक की पहचान नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांडा के रहने वाले पप्पू मालाकार के पुत्र शनि कुमार के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सन्नी कुमार बाइक पर सवार होकर गया के पंचानपुर स्थित शादी समारोह में शिरकत करने बारात जा रहा था. इसी क्रम में विशुनगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन में युवक को रौंद डाला, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना 5 जून के शाम की बतायी जाती है. मृतक के परिजन के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम छह जून को कराया गया एवं अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजन के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है