8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बैठक में बाल श्रम और बाल दुर्व्यवहार रोकने पर दिया गया जोर

प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के संरक्षण और विकास को लेकर प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर काम करने पर जोर दिया.

जहानाबाद नगर. प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के संरक्षण और विकास को लेकर प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर काम करने पर जोर दिया. बैठक में बीडीओ ने बाल विवाह को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम और बाल संरक्षण की मूल भावना के खिलाफ बताते हुए इसके उन्मूलन के लिए सभी को सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बाल दुर्व्यवहार और बाल श्रम से बच्चों को बचाकर उन्हें शिक्षा से जोड़ना प्रशासन के साथ-साथ समाज की जिम्मेदारी है. इसके अलावा, बाल विवाह, बाल दुर्व्यवहार और बाल श्रम में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही का भी प्रावधान है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्रामीण ने भी बाल विवाह उन्मूलन और जेंडर समानता पर बिंदुवार जानकारी साझा की. बैठक में प्रखंड के प्रमुख, लगभग 10 पंचायतों के मुखिया, बीपीआरओ, सीडीपीओ, बीडीओ, बीइओ, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel