9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों की समस्याओं का जल्द निबटारा ही जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य : एसपी

परासी थाना परिसर में शुक्रवार को एसपी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में फरियादी आए.

कलेर. परासी थाना परिसर में शुक्रवार को एसपी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में फरियादी आए, जो अपनी-अपनी समस्या को रखा. एसपी मनीष कुमार के द्वारा सभी फरियादियों की बातों को सुना गया और उनकी समस्या का निवारण किया गया. कई ऐसी समस्या भी आए, जो न्यायालय में लंबित थे उन्हें न्यायालय में जाने को कहा गया. एसपी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह था हालांकि एसपी का पहला कार्यक्रम होने के चलते लोगों को जानकारी कम थी, अनुमान यह लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे लोगों को जानकारी होगी. आगे के दिनों में इस तरह के जनता दरबार में लोगों की काफी भीड़ होगी. वहीं एसपी के आगमन को लेकर परासी थाना को बेहतर ढंग से साफ-सफाई किया गया था. सारे पुलिसकर्मी वर्दी में एवं मुस्तैद थे. आने-जाने वाले सभी लोगों का खासा ख्याल रखा जा रहा था. बच्चों से मिले एसपी, साझा किया पुलिसिंग व्यवस्था

परासी थाना में जनता दरबार के कार्यक्रम के दरम्यान ही एसपी मनीष कुमार थाना के बगल में अवस्थित मध्य विद्यालय गए, जहां वे बच्चों से रू-ब-रू हुए. बच्चों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि खासकर बालिकाओं को अब विद्यालय आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. सरकार उनके सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन किया है जो स्कूल परिसर, खेल मैदान आदि जगहों में भ्रमण करेंगे जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य होगा छात्राओं के साथ छेड़खानी करने अश्लील कमेंट करने सहित उन गलत कार्य करने वालों को पहचान कर दंडित करना, जिससे कि छात्राएं निर्भीक होकर स्कूल आए और जाएं. उन्होंने साइबर फ्रॉड के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि साइबर से ठगी के बाद आप साइबर पुलिस को तत्काल सूचना दें. इसके बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे एसपी ने कहा कि प्रत्येक थाना में महिलाओं की समस्याएं सुनने के लिए महिला हेल्प डेस्क भी बनाए गये हैं. एसपी को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे और उनकी बातों को बहुत ही गंभीरतापूर्वक सुन भी रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel