21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानदेय वृद्धि सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका ने किया प्रदर्शन

बिहार राज्य आंगनबाडी सेविका सहायिका एवं कर्मचारी संघ द्वारा मानदेय वृद्धि सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

जहानाबाद नगर. बिहार राज्य आंगनबाडी सेविका सहायिका एवं कर्मचारी संघ द्वारा मानदेय वृद्धि सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. एफआरसी का विरोध करते हुए सेविका सहायिका ने काला बिला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि सरकार उन्हें बंधुआ मजदूर बनाकर रख दिया है. 4 घंटे काम करने के नाम पर उनसे 24 घंटे काम कराया जा रहा है. मानदेय की वृद्धि नहीं होने से उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रदर्शन कर रही सेविका सहायिका नहीं तत्काल एफ आर एस की अनिवार्यता समाप्त करने, आंगनवाडी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेने, हमलों के दोषियों को दंडित कर पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा देने, डिजिटलीकरण से पहले सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब उपलब्ध कराएं, तब तक फोर जी, फाइव जी युक्त गुणवत्तापूर्ण फोन देने, आंगनवाड़ी केंद्रों में निःशुल्क वाई-फाई कनेक्शन उपलब्ध कराने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, आधार सत्यापन या एफआरएस के बिना ही सभी लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण पूरक पोषण देने, पोषण ट्रैकर ऐप से जुड़े मुद्दों (डेटा में हेराफेरी सहित) पर सभी आंगनवाड़ी फेडरेशनों के साथ त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने की मांग किया. सेविका सहायिका संघ ने तत्काल हस्तक्षेप कर एफ आर एस लागू करने पर रोक लगाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित नहीं करते हुए हमारी मानदेय को भी दुगुना करने का आदेश देने की मांग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel