7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सोनभद्र नाला के पास झलास में मिला युवक का अर्धनग्न शव

प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र नाला के पास शनिवार को एक 35 वर्षीय युवक का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव को झलास में फेंका गया था, जिसे देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और वंशी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया.

वंशी

. प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र नाला के पास शनिवार को एक 35 वर्षीय युवक का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव को झलास में फेंका गया था, जिसे देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और वंशी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गंगापुर गांव का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने अनुआं पंचायत के मुखिया मनोज कुमार यादव को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे मुखिया ने शव की पहचान गंगापुर निवासी पंजाबी साव के रूप में की. मृतक के पिता मधेश्वर साव ने बताया कि उनका बेटा सुबह पेंटिंग के काम के लिए निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. मृतक अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गया है. मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण बिलख-बिलख कर रो रहे थे. ग्रामीणों और मुखिया ने फोरेंसिक जांच की मांग करते हुए कहा कि घटना स्थल तक कोई आने-जाने का रास्ता नहीं है, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक शव को पुलिस को सौंपने से इनकार किया गया था़ पुलिस ने बताया कि पोस्टमास्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि घटना कैसे हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel