जहानाबाद. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 223वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के सागरपुर गांव में महेंद्र शर्मा व देवेंद्र शर्मा के निजी जमीन पर किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री महामंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया. इस पावन अवसर पर उपस्थित गायत्री परिवार के सक्रिय एवं समर्पित सदस्य प्रवीण कुमार ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़ प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार है. वे न केवल धरती को हरा-भरा और सुंदर बनाते हैं, बल्कि जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं. पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, क्योंकि वे मनुष्य, पशु-पक्षी और पूरे पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे वायुमंडल शुद्ध होता है और जलवायु का संतुलन बना रहता है. पौधारोपण जैसे सामाजिक कार्यक्रमों से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समाज में एकता और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है. इस अवसर पर गायत्री परिवार के रंगेश कुमार, बचनदेव कुमार, कौशल कुमार, सत्येंद्र कुमार, श्यामनारायण कुमार, हरि जी, अखिलेश कुमार, देवेंद्र शर्मा, अभय कुमार, रामानंद शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शिशुपाल सिंह, सुमंत शर्मा, राकेश कुमार चुन्नू एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

